सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
दुनिया काे तेजी से जकड़ रहे काेराेनावायरस से बचने के लिए फेस मास्क अहम बचाव बनकर उभरा है। हालांकि लैंसेट जरनल में प्रकाशित ताजा शाेध बताता है कि यह वायरस सर्जिकल मास्क पर एक हफ्ते तक जिंदा रहता है। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के शाेधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस अनुकूल वातावरण मिलने पर अधिक समय तक जिं…