इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन का नया XZ+(S) वैरिएंट लॉन्च, फुली लोडेड XZ(O) मॉडल से 30 हजार रु. सस्ता, शुरुआती कीमत 10.10 लाख रु.

टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में नया  XZ+(S) वैरिएंट जोड़ा है। इसके पेट्रोल-मैनुअल वर्जन की कीमत 10.10 लाख रुपए और डीजल-मैनुअल वर्जन की कीमत 11.60 लाख रुपए है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल XZA+(S) की बात करें तो पेट्रोल मॉडल 10.70 लाख रुपए तो डीजल मॉडल 12.20 लाख रुपए का है। नया मॉडल नेक्सन के XZ+ वैरिएंट से 60 हजार रुपए महंगा है लेकिन फुली लोडेड वैरिएंट  XZ(O) से 30 हजार रुपए सस्ता है।


नेक्सन XZ+(S) वैरिएंट: सनरूफ समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे


XZ+ मॉडल के सभी फीचर्स के अलावा S वैरिएंट में कई एडिशनल फीचर्स मिलेंगे, जिसमें सबसे खास है इलेक्ट्रिक सनरूफ, जो पहले सिर्फ फुली लोडेड वैरिएंट XZ(O) में ही मिलता था। इसमें XZ(O) की तरह ही लेदर रेप्ड गियरनॉब और स्टीयरिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए एक्सप्रेस कूल फंक्शन मिलता है। हालांकि कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी अभी भी फुली लोडेड XZ(O) वैरिएंट में ही सीमित है।


Popular posts
सर्जिकल मास्क पर हफ्तेभर रहता है कोरोनावायरस, उसे छूने से बचें; शॉपिंग बैग को एक दिन यूं ही छोड़ दें, फिर खाली करें
आपके राउटर से मिल रही स्लो इंटरनेट स्पीड, तब इन स्टेप्स को फॉलो करके बूस्ट करें स्पीड
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया